logo

खराब रास्ता होने से गधे पर हरी मिर्ची ले जा रहा किसान,, खेत का रास्ता खराब देखकर किसान ने लड़ाया अपना दिमाग

शेलुद प्रतिनिधि, ता भोकरदन जि जालना महाराष्ट्र के शेलुद गांव में किसान ने बारिश के वजह से खेत रास्ता खराब होने से वहां गाड़ी या कोई और वाहन नहीं जाने के वजह से परेशान था लेकिन उसने हार नहीं मानी उसने बड़े सूझबूझ के साथ अपना दिमाग लगाया और एक गधा खरीद लाया अपनी हरी मिर्च का माल बिक्री के लिए खेत से रोड तक ले जाने लगा लेकिन किसान को खराब रास्ता कीचड़ होने से किसान को बड़ी मुश्किल परेशानी झेलनी पड़ी इतनी मुश्किल से अपनी हरी मिर्च मार्केट में ले जाकर भाव कम मिलने से दुखी परेशान हो गया बोलने लगा अब नहीं लगाऊंगा हरी मिर्च जो खर्च खेत में लगा था वह भी निकल नहीं पाया और कर्ज बाजरी हो गया और कहने लगा इस तरह फसल को भाव कम रहा तो कर्ज होता रहेगा सरकार को चाहिए कि हमारे फसल को अच्छा भाव दे हम कितनी मेहनत और मुश्किल से फसल निकालते हैं ,,,आए दिन न्यूज़ अखबार में छपी हुई खबर देखने को मिलती है खेती का कर्ज होने से किसान ने की आत्महत्या इस तरह किसान पर नौबत ना आए इसलिए सरकार किसान का ख्याल करें

208
41053 views