logo

रामगढ़ : जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ घंटों तक वार्ता किया गया

आज दिनांक -5/07/2024 को रामगढ़ जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ 1 घंटा वार्ता किया गया l वार्ता में वन अधिकार कानून 2006 के तहत लम्बित सामुदायिक दावों एवं व्यक्तिगत दावों को निस्पादन करके 9 अगस्त 2024 विश्व आदिवासी दिवस पर वन पट्टा बांटा जाए l इस सम्बंध में विभाग को आज पुनः रामगढ़ जिला के अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी को चिट्ठी भेजने का निर्णय लिया गया l
रामगढ़ जिला ग्राम सभा मंच अध्यक्ष हीरालाल मुर्मू एवं सचिव सह झारखण्ड जंगल बचाओ आंदोलन रामगढ़ जिला प्रभारी ओम प्रकाश मांझी*
_________________________
SDO रामगढ़ से भी वार्ता किया गया l SDO ने DFO को शाम में SDO कार्यालय बुलाया है l
SDO के यहां
मांडू प्रखण्ड से 23 सामुदायिक दावों एवं 54 व्यक्तिगत दावों l
गोला प्रखंड से 12 सामुदायिक दावों
को जांच कर आया है l
निर्णय लिया गया कि
SDO आज फिर चिठ्ठी लिखकर सभी अंचल अधिकारी से जितने भी लम्बित सामुदायिक दावों एवं व्यक्तिगत दावों है उसको जल्द भेजें ताकि 9 अगस्त 2024 विश्व आदिवासी दिवस को वन पट्टा दिया जाय । साथ में मांडू प्रखण्ड ग्राम सभा मंच सचिव सीता राम महतो, परसाडीह ग्राम प्रधान महेश मुर्मू, बाबूराम मांझी, लेवाटांड़ वन अधिकार समिति अध्यक्ष दिनेश हेंब्रम, परसाडीह वन अधिकार समिति अध्यक्ष छूटू राम मांझी, अन्य ग्राम सभा मंच के सदस्य उपस्थित थे l

13
12437 views