logo

कोई हमारी भी तो सुनो पुकार हमारे बच्चे भी पढ़ने लिखने को है तैयार बेटी बचाओ सबको पढ़ाओ का नारा फेल होता हुआ नजर आ रहा

कोई हमारी भी तो सुनो पुकार हमारे बच्चे भी पढ़ने लिखने को है तैयार


ब्यूरो जयबीर सिंह जयपुर भूमि (खैरथल तिजारा) राजस्थान

*बेटी बचाओ सबको पढ़ाओ का नारा फेल होता हुआ नजर आ रहा।*

*मामला है जिला खैरथल तिजारा के उपखंड क्षेत्र कोटकासिम के गांव मांघा का माजरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का*


विद्यालय नहीं खुला तो ग्रामीण करेंगे बड़ा आंदोलन, जिला प्रसासन से कि विद्यालय को पुनःखुलवाने की अपील।शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर राज्य सरकार के स्कूल विलय के निर्णय का विरोध अब उग्र रूप लेता जा रहा है ।गाँव मांघा का माजरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद होने के कारण अब यह आसपास के गांवों के ग्रामीण करने लगे हैं इस विद्यालय को पुनःखोलने को लेकर धरना प्रदर्शन । ग्रामीणों का कहना हैं कि अगर हमारा ये विद्यालय नहीं खुला तो हम सब मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।सरकार व शिक्षा विभाग के इस निर्णय से यहां के आस पास के गांवों के लोग हैं भारी आक्रोशित ।
विद्यालय नहीं खुला तो करेंगे आंदोलन। स्कूल खुलवाने को लेकर गाँव मांघा के माजरा के लोगों के साथ मिलकर छोटे -छोटे बच्चों ने किया धरना प्रदर्शन। लोगो का कहना है हमारे बच्चों का हो रहा है भविष्य खराब।बिना शिक्षा के कैसा जीवन शिक्षा के बिना इंसान ढोर के समान होता है।इसको गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन जल्दी से जल्दी इस विद्यालय को खोलने का निर्णय ले ।नही तो फिर हम करेंगे बड़ा आंदोलन ।विद्यालय खुलना चाहिए और हमारे बच्चे को शिक्षा मिलनी चाहिए।वही लोगो का कहना ये भी है की यहां के राजनेता भी चुनाव के टाइम तो बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन अब बच्चो के भविष्य को लेकर किसी भी राजनेता को कोई चिंता नहीं है क्योंकि इन सब नेतावो के बच्चे तो हाई प्रोफाइल स्कूल में पढ़ने जाते हैं इसलिए इस और कोई भी ध्यान देना उचित नहीं समझता । आखिर गरीब लोगो के बच्चे पढ़ने के लिए जाए तो जाए कहां हम सभी ग्राम वासियों की यह अपील है कि शिक्षा विभाग के पदाधिकारी लोग इस विषय पर विचार विमर्श करते हुए इस विद्यालय पुनः खोलखर यहां के गरीब बच्चो के भविष्य बनाने का कष्ट करें।ताकि हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर वकील ,मास्टर,जिला कलेक्टर,आई एस,आई,पी, एस, व अनेकों विभागो में अपनी सेवा दे।और हमारे देश की तीनो सेना में भी अपनी भागीदारी देकर अपने माता पिता के साथ साथ देश और दुनिया में ने रोशन करे।

42
4232 views