logo

होम्योपैथिक का कोर्स करना हुआ आसान

अमरोहा के गुलड़िया में कर सकेंगे होम्योपैथिक का कोर्स



अमरोहा-अब आपको होम्योपैथिक में प्रवेश लेने के लिए देश-विदेश के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि होम्योपैथिक के मशहूर डॉक्टर परविंदर सिंह पंघाल एवं समस्त स्टाफ की कड़ी मेहनत से अब यह कोर्स जनपद अमरोहा में करना आसान हो गया है क्योंकि सिंह साहब होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल गुलड़िया में यह कोर्स कराया जा रहा है अब कॉलेज को नेशनल कमिशन होम्योपैथिक नई दिल्ली नें बीएचएमएस की मान्यता प्रदान कर दि है पहले छात्र-छात्राएं यह डिग्री प्राप्त करने देश-विदेश जाया करते थे लेकिन अब उनको अमरोहा जनपद में बीएचएमएस की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा यह मान्यता मिलने से अमरोहा में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे कॉलेज की विशेषता यह है कि यहां पर स्वच्छ वातावरण एवं क्वालिफाइड स्टाफ द्वारा बीएचएमएस की पढ़ाई का कार्य शुरू हो चुका है डॉक्टर पंघाल ने बताया कि मेरा हमेशा यही मकसद रहा है कि अमरोहा का नाम देश-विदेश में रौशन हो और हमारे कॉलेज से अच्छे से अच्छे डॉक्टर बनकर छात्र-छात्राएं जाएं और लोगों की गंभीर बीमारी का इलाज होम्योपैथिक की दवाओं से करें क्योंकि होम्योपैथिक की विशेषता यह है कि यह बीमारी पर जड़ से कार्य करती है और गंभीर से गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने का कार्य करती है हमारा अहम मकसद यही है कि कुशल शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई कराई जाए जिससे कि वह आगे भी अपने परिवार के साथ अपने जनपद अपने देश का नाम रौशन कर सके इस मौके पर अध्यक्ष नीरज कौर ,डॉक्टर सुनील यादव, एस एम ओ प्रबंधक रजत सिंह पंघाल ,डॉ प्रियांशी पंघाल, डॉक्टर शारिक फार्मासिस्ट ,अमित शर्मा, हरेंद्र आर्य, कमल, महावीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे!

12
1730 views