इंस्टाग्राम पर प्यार अब निकाह की जिद
इंस्टाग्राम पर प्यार अब निकाह की जिदडा अमित गौड़ ने बताया कि ताजगंज की युवती क्षेत्र में एक दुकान में नौकरी करती थी। उसकी छह माह पूर्व इंस्टाग्राम पर खैराती टोला के युवक से दोस्ती हुई। दोनों साथ घूमे। युवती ने निकाह के लिए कहा तो युवक ने इंकार कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुंचा।परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग हुई तो जानकारी हुई की युवक काफी बड़े परिवार से है। युवती अपने पति से अलग रह रही है। उसका पति से मुकदमा चल रहा है। युवती निकाह न करने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी है। युवक महिला से उसके पति से मुकदमा खत्म होने पर निकाह करने की बात कह रहा है। दोनों को अगली तारीख पर बुलाया गया है।स्मार्ट फोन न इस्तेमाल करने की शर्तएलएलबी पास युवती को एक टूर के दौरान ड्राइवर से प्यार हो गया। दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। युवती एक लॉ फर्म में काम कर रही है। उसके स्मार्ट फोन पर कई काल आते हैं। कई बार वीडियो काल पर भी बात करनी पड़ती है। पत्नी की सुंदरता देख पति खुद को हीन मानने लगा है। उसे लगता है कि पत्नी नौकरी करेगी तो उसे किसी से प्रेम हो जाएगा।परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने स्मार्ट फोन न इस्तेमाल करने की शर्त मान ली। हालांकि उसने भी नौकरी छोड़ने पर पति द्वारा खर्च चलाने की जिम्मेदारी लेने की शर्त रख दी है। दोनों को अगली तिथि पर बुलाया गया है।