प्राचीन काल से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक रहा है श्री बाल्हेश्वर धाम ऐहार रायबरेली सावन माह के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की लगती है कतारें सच्ची श्रद्धा से आया श्रद्धालु की पूर्ण होती है हर मनोकामना
डलमऊ। विकासखंड के अंतर्गत ऐहार गांव में स्थित प्राचीन बाबा बाल्हेश्वर महादेव धाम मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई हैं रायबरेली से लगभग 25 किलोमीटर बैसवारा दूरी पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के समीप को स्थित बाल्हेश्वर मंदिर धाम लगभग 600 साल पुराना माना जाता है।श्रद्धालुओं की आस्था इतनी दिखाई देती है कि सावन माह पावन पर्व पर सावन के सोमवार जैसे पवित्र दिनों में बालेश्वर धाम ऐहार में अपार श्रद्धालुओं का तांता नण लगा रहता है लोगों की आस्था ही थ्य श्रद्धालुओं की सच्ची सेवा मानकर बावा जन बाल्हेश्वर हर मनोकामना पूर्ण करते हैं बाबा का बाल्हेश्वर धाम ऐहार में गत वर्षों की भांति डग्री सावन माह के पावन पर्व पर लगने वाले में विशाल मेले की अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं हा मंदिर कमेटी सावन माह के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के प्रति हर सुविधा देने का प्रयास करती हैमंदिर प्रांगण में लगता है विशाल मेलासावन माह के पावन पर्व पर बाबा बाल्हेश्वर धाम ऐहार के प्रांगण में श्रद्धालुओं की आस्था दर्शन के साथ दूर-दराज से आए हुए दुकानदारों के द्वारा सजाया गया दरबार मेला के रूप में भी श्रद्धालु खरीदारी करते हैं और गृहस्थी समान भी खरीदते हैं बच्चों के लिए झूले व सर्कस भी मंदिर प्रांगण में आनंदमय करते हैं।