logo

श्रावण मास में दिवड़ा छोटा लक्ष्मीनारायण मंदिर मे होगा रामचरित मानस का मास पारायण

श्रावण मास में दिवड़ा छोटा
लक्ष्मीनारायण मंदिर मे होगा रामचरित मानस का मास पारायण
श्रावण मास के पावन पर्व पर दिवड़ा छोटा गांव में भगवान शिव की भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। गांव के युवा, वृद्ध और बच्चे सभी भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं।

5 अगस्त से शुरू हुए इस मास में दिवड़ा छोटा लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में भगवान शिव को समर्पित रामचरित मानस का मास परायण का अनुष्ठान रखा गया है ।
आचार्य भरत भट्ट, सिद्धार्थ भट्ट और सागर भट्ट के नेतृत्व मे महादेव की प्रसन्नता, गाँव क्षेत्र की समृद्धि, खुशहाली के संकल्प के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। गांव की खुशहाली की मंगलकामना के साथ आचार्य भरत भट्ट के द्वारा पोथी पूजन करवाया गया और गाँव मे पोथी यात्रा निकाली गई। पोथी यात्रा मे जगदीश सेवक, तनोज पाटीदार, भव्य भट्ट , रमण बुनकर, राज पाटीदार, डायालाल भट्ट, तनिष्क पाटीदार , नरेश पाटीदार ने समय दान दिया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान
डायालाल पाटीदार ने बताया की विशेष रूप से, गांव के युवकों को सनातन धर्म से जोड़े रखने के लिए पूरे श्रावण विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
लक्ष्मी नारायण मंदिर के अलावा
विश्वेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिदिन विद्वान ब्राह्मण द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है। इसके साथ ही, शाम के समय भगवान शिव का श्रृंगार दर्शन, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।

गांव के युवाओं का मानना है कि श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित है और इस मास में की गई भक्ति से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस आयोजन के माध्यम से गांव में धार्मिक सद्भाव और एकता का माहौल बना हुआ है।

60
7344 views