logo

फतेहाबाद ncb द्वारा छुटभईए नशा तस्करों पर कडा लगातार प्रहार सफेदपोशो पर नजर नहीं

ManojYogi,AIMAMEDIA,(HR)फतेहाबाद:05 -अगस्त 2024।हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमति नितिका गहलौत के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान "नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत" के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट फतेहाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो नशा तस्करो को 2 मोटरसाईकिल समेत 1200 नशीली ट्रामाडोल गोलियां सहित काबु करने मे बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में प्राथमिक जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रभारी निरीक्षक फतेह सिहं ने बतलाया कि नशीले पदार्थ की रोकधाम के संबंध में स. उ. नि. सुर्यकान्त अपने स्टाफ रतिया रोड गांव खुनन चौक पर मोजुद थे कि मुखबर खास ने मुलाकी होकर सुचना दी की कर्मवीर उर्फ दीपक पुत्र कृष्ण लाल वासी गांव हांसपुर व सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र बलविन्द्र वासी हांसपुर नशीली गोलियां बेचने का धन्धा करते है आज तीनो मोटरसाईकिल न. PB-51 B 5337 सपलेण्डर प्लस वा मोटरसाईकिल न. PB-31 L 9485 प्लेटिना पर गांव हांसपुर से थोडा पहले नजदीक अनाज मण्डी रतिया रोड पर भारी मात्रा मे नशीली गोलियां लेकर बेचने कि फिराक मे खडे है। जो स.उ. नि मय साथी मुलाजमान ने टीम सहित मुखबरी के स्थान रतिया रोड गांव हांसपुर पर पहुँचकर फोरी तौर मोटरसाईकिल पर बैठे दोनो नोजवान लडको को साथी मुलाजमान की ईमदाद से मोटरसाईकिल सहित काबु किया वा नाम पता पुछा तो उन्होने अपना सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र बलविन्द्र सिहं वा दुसरे ने अपना नाम कर्मवीर उर्फ दीपक पुत्र कृष्ण लाल उर्फ वासीयान हांसपुर जिला फतेहाबाद बतलाया वा मोटरसाईकिल का नम्बर चैक किया तो PB 31 L 9485 वा PB 51 B 5337 मिला। फिर स.उ.नि. सुर्यकान्त ने कानुन की पालना करते हुये राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर काबु किये व्यक्तियो सतपाल उर्फ सत्तु वा कर्मवीर की वा उनके मोटरसाईकिलो की तलाशी अमल मे लाई तो उनके पास 1200 नशीली ट्रामाडोल नशीली गोलियां बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में वाणिज्य मात्रा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपीयान को पेश अदालत करके मुख्य सप्लायर या क्रेता, विक्रेता इत्यादि है के बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। नि. फतेह सिहं ने बताया कि जहां से भी यह नशीली गोलियां खरीद कर लाए थे और जहां सप्लाई करने थे उस बारे गहनता से पुछताछ करके आगामी कार्यवाही कानून अनुसार अमल में लाई जाएगी।
गोरतलब है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रयासों से काफी छुटभईए तस्कर पकड़े जा रहे हैं मगर सफेदपॉश बड़े अजगरों पर विभाग की कृपादृष्टि बनी हुई है जिनका धन्दा लगातार फलफूल रहा है |

नि. फतेह सिहं ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं, सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त फतेहाबाद नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है।

3
4214 views