logo

दौसा में मेहंदीपुर बालाजी में रविवार शाम को संध्या आरती के समय मंदिर के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन में आग लग गई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

दौसा : जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में रविवार देर शाम को बिजली विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई. बालाजी महाराज की संध्या आरती के दौरान अचानक बालाजी मंदिर के ठीक सामने ऊपर से गुजर रही एक बिजली की लाइन में आग लग गई. इससे वहां खड़े श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि भगदड़ के दौरान किसी श्रद्धालु को चोट नहीं आई. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों को सूचित कर लाइट कटवाई. कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि बिजली लाइन को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.


श्रद्धालुओं को बिजली लाइन से दूर किया : रविवार शाम को रिमझिम बारिश हो रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ. ऐसे में मौके पर मौजूद बालाजी थाने के पुलिसकर्मियों और मंदिर ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला. श्रद्धालुओं को बिजली लाइन के नीचे जाने से रोका, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन आगजनी की घटना से आरती में खड़े श्रद्धालु सहम गए.

पहले भी हो चुके हैं कई बार हादसे : दरअसल, बालाजी मंदिर के पास से गुजर रही बिजली लाइन में इस प्रकार के हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दिनों मेहंदीपुर बालाजी में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का दौरा था. इस दौरान पूर्व राज्यपाल के बालाजी से जाने के करीब 10 मिनट बाद ही बिजली लाइन में आग लग गई थी.

0
0 views