logo

कुशीनगर , उत्तर प्रदेश मे चल रहा है पेसो से प्रशासन। गलती कर रहा है कोई और भुगत राहा हे कोई ओर।

कुसिनगर उत्तर प्रदेश की सेवराही ब्लॉक की घटना हे। पीछले अगस्त 2023में उत्तर प्रदेश घूमने आयाथा एक आदमी अपने बच्चा को देखने हेतु। क्यू कि वो 5साल पहले वो आदमी उत्तर प्रदेश की कुशीनगर जिल्ले में शादी किया था ।और साल में एक बार घूमने आता था । इसबार उसका बच्चा होने वाला था इसलिए वो खुशी से देखने आया था अपना बच्चा को। लेकिन उसको क्या पता था यहां के प्रशासन उसको जेल में डाल देगा। वो उत्तर प्रदेश पहंच के अपने बीबी बच्चे के साथ टाइम बिता रहा था । उसी बीच में वो परदेसी आदमी की पत्नी को एक नेया नंबर से कॉल आया और बोला व्हाट्स ऐप में ऑनलाइन आये कुछ बोलना है।बाद में उनकी बीबी ने ऑनलाइन आई तो वो नैया नंबर बाला बोला की में सेवराही थाने से बोल रहा हूं ।आपके नाम पे केस हुआ है।3लाख दीजिए सब रफा दफा कर दूंगा।बाद में वो परदेसी आदमी को पत्नी ने अपना पति से बोली की एक पुलिस हमको पैसा मांग रही है।। बाद में वो फरजी पुलिस वाले ने ।हर दिन उसको परिशान कर रहा था।बाद में दोनों पति पत्नी मिलके पुलिस स्टेशन गए।और वहां एक आशुतोष जैशवाल नाम का दारोगा से सब बात बोले लेकिन कोई रिप्लाई नही मिला।दूसरे दिन वो असुतोष जयसवाल फोन करके बोला की तुम दोनो के नाम पे किसीने केस किया हे की आपलोगो ने उसके बीबी का एबोर्सन किए हो।वो दोनो सोच में पढ़गेए की हमने कव एवर्सन किया।बाद में वो लोग पुलिस से पूछे की हम हे परदेसी लोग अवि कुछ दिन हुआ ही यह आए हुए।।वो दोनो पुलिस को बोले प्रमाण दो ।।बाद में दरोगा आशूतोश जैशवाल ने बोला भोसडी वाले तुझे प्रमाण दे रहा हूं रूक बोलकर बहत मारा ।बाद में वो दरोगा 3लाख मांगा और बोला की सब केस रफा दफा कर दूंगा 3लाख देदो।ये दोनो समझ नही पाए की क्या करेंगे अनलोगो के पास इतना पैसा नही था इसलिए वो लोग नही दे पाए।दरोगा एक आशुतोश जयसवाल ने अनडोन को वो पुलिस जेल में डाल दिया और उनका गहना गुडिया को अपने पास रख लिया बाद में वो दोनो 6महीने जेल में रहके रहके निकले तो वो लोग अपना गहना गुडिया का बेल करवाए लेकिन आधा गहना वो जयसवाल खा geya or adha mila ।baad me पीछले साल के व्हाट्स ऐप का सब प्रमाण को पोलिस स्टेशन जाके दिखाया लेकिन नइयपुलिस v pesa mang raha he। वह री उत्तर प्रदेश सरकार

5
2800 views