logo

राहगीरी कार्यक्रम पंचकूला में नाथों की बीन ने सीएम को किया मंत्रमुग्ध

Manoj Yogi, AIMAMEDIA, (HR) पंचकूला: 04 अगस्त 2024 । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज हरियाली अमावस्या के अवसर पर पंचकूला में राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे |इस कार्यक्रम की थीम 'एक पेड़ मां के नाम' है,
यहां सीएम ने खिलाड़ियों और बच्चों के साथ समय बिताया| इस दौरान विभिन्न कल्चरल प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए सीएम नायब सैनी नाथों की बीन की धुन को सुन कर मंत्रमुग्ध हो गए नाथ कलाकारों के करतब देखकर उनकी सराहना की|
उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की सराहना भी की| उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है, जिनमें हर व्यक्ति को अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है |
लोगों को हेल्थ से जोड़ना मकसद राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया|
बच्चों ने खेलों के साथ-साथ अन्य कल्चर प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के साथ जोड़ना है|
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम मुहिम में लोगों से शामिल होने की अपील की. वहीं, राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटी के साथ-साथ स्टॉल्स
भी प्रदर्शित की गई थी | सुबह जल्दी उठने से होता है नई ऊर्जा का संचार': राहगीरी कार्यक्रम में ताइक्वांडो, कबड्डी, जूडो,रेसलिंग ,बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, गतका, जैसी कई गेम्स को शामिल
किया गया. वहीं, सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं|
सीएम ने कहा, कि सुबह जल्दी उठने से नई ऊर्जा का संचार होता है और यह बेहतर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है |
इस कार्यक्रम की थीम 'एक पेड़ मां के नाम' है, जिसे प्रधानमंत्री ने शुरू किया था | इस मोका पर कई संस्थाओं ने पोधारोपन भी किया |

15
24035 views