logo

युवाओं की आवाज बनके बरही विधानसभा से ताल ठोक रहे है आनंद सिंह


अपनी गायकी एवं लेखनी के आधार पर समाज मे अपनी पहचान बना चुके आनन्द सिंह अब राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है। समाज में बेरोजगारी एवं छोटे छोटे कार्यो में घूसखोरी को लेकर ब्लॉक एवं अनुमंडल में उन्होंने कई बार अपनी आवाज बुलंद की है साथ ही साथ बरही में हो रहे राजनीति दबंगई पर लगाम लगाने के लिए युवाओं का होड़ उनके साथ हर वक्त खड़ा होता है श्री सिंह की खास बातचीत में उन्होंने बताया की बरही विधानसभा में बदलाव की अतिआवश्यकता है विगत 30 वर्षो से एक क्षत्र गुंडा राज चलाया जा रहा है और इस कड़ी में अब युवाओ को सामने आकर बरही विधानसभा का पदभार अपने हाथों में लेना होगा ताकी बरही में हो रहे भ्र्ष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके। युवाओ के सहयोग से बरही विधानसभा के विकास के लिए श्री सिंह प्रतिदिन डोर टू डोर कैम्पेन कर अपने मत के महत्व को लोगो तक पहुँचाने का कार्य कर रहे है साथ ही साथ कहीं भी घूसखोरी एवं रंगदारी होने पर अपनी युवाओ की टीम के साथ जाकर उसे रोकने व अधिकारियों को रोकने की एवं न्याय करने की विनती कर रहे है।

466
26654 views