logo

बोल बम के जयघोष से निकली महिष्मति कावड़ यात्रा का धरगांव में भव्य स्वागत

महेश्वर से ओंकारेश्वर के लिए महिष्मति बोल बम कावड़ यात्रा निकली । महेश्वर के लोकप्रिय विधायक राजकुमार मेव द्वारा मां नर्मदा की पूजा के बाद कावड़ अपने कंधो पर उठा कर बोल बम के साथ यात्रा प्रारंभ हुई । संत जनों के आशीर्वाद और केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के संबोधन के बाद यात्रा आगे निकली । यात्रा करीब रात्रि 9 बजे धरगांव में प्रवेश हुई , सभी कावडियो और विधायक राजकुमार मेव का भव्य स्वागत किया गया यात्रा का स्वागत भवरकुवा , अंबिका मंदिर , राममंदिर चौक , आदि जगह पुष्पवर्षा , आतिशबाजी , कर स्वागत किया गया । यात्रा में धरगांव से नारायण पाटीदार , नवीन पाटीदार , सुखमचंद पाटीदार , चेतन पाटीदार , आशीष पाटीदार , श्याम सोनी , संदीप राना, राहुल कोदबारिया , अजय पाटीदार , मलखान सिंह मंडलोई , धनराज जैन , आदि लोग उपस्थित रहे।।

2
2984 views