logo

मित्रता दिवस विशेष

🎉❣️मित्रता दिवस की सभी को हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।🫱🏻‍🫲🏻🫂

🦋🪷 दोस्ताना🦋 🌹🪷

जरूरी नहीं की मित्र हमेशा
हमारे पास हो ,
वो दूर रहकर भी हरदम
हमारे साथ हो ।
हम टूट जाए तो वो
हिम्मत हो।
दोस्ती खट्टी -मीठी सी
जिंदगानी होती है,
हर किसी की दोस्ती की
अलग कहानी होती है ।
कभी रूठना मनाना
कभी अपने साथ उसका
भी मार खाना।
छोटी-छोटी बातों पर लड़ना
कुछ समय बाद मुस्कुरा
कर फिर से खिलना।
खुशियों में भले साथ ना हो,
पर दुख में हमेशा आगे हो ।
जो अपनी जिंदगी में बिखर
कर तुम्हें हिम्मत देता हो।
जो सबसे अनकहा हो
पर उससे कुछ ना छिपा हो।
मुस्कुराहट के पीछे का दर्द
सिर्फ सच्चा मित्र से समझा
जाता हो ।


✍🏻💐🌸रोशनी राजपूत
गंज बासौदा (मध्य प्रदेश)🙏🏻🌷💕

69
13882 views
1 comment  
  • Jashvantsinh Chhatrasinh Mahida

    Happy friendship day