logo

हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सीओ सिटी को सौपा ज्ञापन और दोषियों को फांसी अथवा एनकाउंटर किए जाने की मांग

अयोध्या। प्रेस क्लब में हिंदू समाज पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए सीओ सिटी अयोध्या को ज्ञापन सौपा गया और अयोध्या के जिला अध्यक्ष उमेश पांडे ने कहा की मोईद खान को फांसी पर चढ़ने का कार्य योगी सरकार करें और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाए और उमेश पांडे ने यह भी कहा इस बलात्कार मामले में सपा के सांसद चुप क्यों हैं क्या समाजवादी पार्टी का यही संस्कार है सपा प्रत्याशी को अयोध्या की जनता ने इसीलिए चुना था कि उनके नगर अध्यक्ष व कार्य करता हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार कल उनका शोषण करें सांसद अवधेश प्रसाद इस्तीफा दें वह इस घटना से अनभिज्ञ बने हुए हैं अगर यही कोई हिंदू किसी मुस्लिम लड़की का बलात्कार किया होता तो सपा सुप्रीमो से लेकर उनके सभी नेता आंदोलन कर रहे होते लेकिन इसमें इसलिए नहीं बोल रहे हैं की बलात्कारी मुस्लिम है हिंदू समाज पार्टी बलात्कारी मोहित खान को फांसी अथवा एनकाउंटर करवाने की मांग योगी सरकार से करती है इस मौके पर जिला अध्यक्ष उमेश पांडे मंडल अध्यक्ष राजकुमारी उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष अमित चौहान जिला महामंत्री राम जी मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी विकास वर्मा पत्रकार तथा राजकुमार अंकित प्रकाश शर्मा वी शिवा मिश्रा आदि लोगों की उपस्थिति में शिव सिटी को ज्ञापन सोपा गया

40
8796 views