घर में संदिग्ध पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बिछिया, बहराइच। युवक का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा पाया गया। गला रस्सी से जकड़ा हुआ था। मौके पर लकड़ी के डण्डे व ईट भी पड़ी मिली। पुलिस ने फोरेसिक टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना थाना सुजौली अन्तर्गत बडखडिया की है। जहां गांव निवासी सहजराम गुप्ता पुत्र पैकरमा 46 वर्ष का शव उसके कमरे में पड़ा पाया गया। शुक्रवार सायं 5 बजे तक जब वह घर से नहीं निकला तो पड़ोस के लोगों द्वारा जाकर देखा गया तो उसका शव पड़ा था। गला रस्सी से जकड़ा हुआ था। मौके पर ईट व डण्डे पड़े थे। नाक से खून का रिसाव हो रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि शादी के बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद से वह तनाव में रहता था। सूचना पर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह फोरेसिक टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया व परिजनों से पूछतांछ की। मृतक के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।