logo

*नवाँ विशाल निशुल्क कावड़िया सेवा व चिकित्सा शिविर*

*🕉🌻 जय महर्षि पराशर 🌻🕉*

पारीक सोशल ग्रुप द्वारा *नवाँ विशाल निशुल्क कावड़िया सेवा व चिकित्सा शिविर* का आयोजन दिनांक 04 अगस्त 2024 रविवार को किया जा रहा है। इस शिविर में लोहार्गल से सीकर की तरफ कावड़ लेकर आने वाले कावड़िया बन्धुओ के लिए जलपान व चिकित्सा शिविर मय निशुल्क दवाई वितरण की व्यवस्था की जा रही हैं।

पारीक सोशल ग्रुप के सभी सम्मानित सदस्यगण, पारीक समाज के सभी बन्धुवर व सर्वसमाज के बन्धुओ से निवेदन हैं दोपहर 1 बजे से रात्रि 7 बजे तक बलवीर जी की दूध डेयरी, पलासिया स्टैंड के पास, पिपराली पहुचकर कावड़िया बन्धुओ के सेवा के अवसर का लाभ उठाएं।

आपका
पारीक सोशल ग्रुप,
सीकर।

0
0 views