डॉ बिट्टू कुमार ने अधिकारी को पत्र के जरिए से जांच करने का किया मांग ।
मधेपुरा। दिनांक 02/08/2024 दिन शुक्रवार को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्विद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर विज्ञान संकाय के कौंसिल मेंबर सह आंतरिक परिवाद समिति सदस्य एवं कार्य समिति सदस्य यूथ होस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया मधेपुरा यूनिट के डॉॅ० बिट्टू कुमार ने जिला पदाधिकारी भागलपुर एवं जिला पदाधिकारी मधेपुरा को पत्र लिखकर NH - 106 जो कि भागलपुर जिले के थाना बिहपुर के हरियो गाँव एवं मधेपुरा जिला के चौसा प्रखण्ड के फुलौत गाँव के बीच कोसी नदी में जो पुल बन रहा है, उसका कार्य बहुत ही धमी गति से हो रहा है। साथ ही उच्च गुणवत्ता की भी जांच करने के लिए एवं पुल के काम में तेजी लाने के लिए दोनों जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा गया हैं।