logo

संसद में सांसद डा. किरसान ने उठाया जिले का मुद्दा ऑफलाइन अनाज वितरण करें

संसद में सांसद डा. किरसान ने उठाया जिले का मुद्दा ऑफलाइन अनाज वितरण करें

■ गड़चिरोली, ब्यूरो. मोदी सरकार

द्वारा डिजिटल इंडिया का नारा देते हुए हरेक योजना ऑनलाइन तरीके से चलाने का प्रयास कर रही है. लेकि न गड़चिरोली-चिमुर लोस क्षेत्र के अनेक हिस्सों में नेटवर्क का जाल नहीं पहुंच पाया है. जिसके कारण लोस क्षेत्र के नागरिकों को होने वाली परेशानियों की ओर सांसद डा. किरसान ने सरकार का ध्यानाकर्षण कराते हुए ऑफलाइन तरीके से अनाज वितरण करने की मांग की है. लोस क्षेत्र के ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र में यह आलम है कि, इंटरनेट के खोज में लोगों की काफी दूर तक जाना पड़ता है. अन्नसुरक्षा कानून के

अनाज दूकान संगठन ने माना आभार

हाल ही में सांसद डा. नामदेव किरसान धानोरा तहसील का दौरा कर तहसील मुख्यालय में जायजा बैठक ली. इस बैठक के दौरान पानांरा के सरकारी अनाज दूकानदार संगठन के पदाधिकारियों ने उनकी भेंट लेकर अनाज वितरण प्रणाली में आनेवाली समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया था. वहीं इस समस्या से राहत दिलाने की मांग की थी. सांसद डा. किरसान ने यह मुद्रा लोकसभा में उपस्थित किया, जिससे धानोरा के सरकारी अनाज दूकानदार संगठन के तहसील अध्यक्ष जे. एच. कुरेशी, उपाध्यक्ष एस. जे. ड्रांझाड, सहसचिव पी. एन. गावडे, सदस्य ए. एस. कुरेशी ने सांसद डा. किस्सान का आभार माना है.

अंतर्गत लोगों को अनाज वितरण किया जाता है. इसके लिये लाभार्थियों का थम्ब मशीन में लगाया जाता है. इसके लिये भी इंटरनेट का उपयोग होता है. लेकिन इंटरनेट की समस्या काफी बढ़ने के कारण सरकारी अनाज दूकानदार राशनकार्डधारकों को अनाज वितरण नहीं कर पा रहे हैं. जिसके कारण लाभार्थियों

को अनाज से वंचित रहने से ऑफलाइन तरीके से अनाज वितरण करने को मंजूरी देने, नेटवर्क के कारण मरीजों को समय पर सेवा उपलब्ध नहीं हो पाने से गड़चिरोली-चिमुर लोस क्षेत्र में इंटरनेट का जाल बिछाने को प्राथमिकता दें, ऐसी मांग लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है.

10
4318 views