logo

श्री चैनराम बाबा आस्था,तो चिल्ड्रेन पार्क बना पिकनिक का केंद्र

बलिया। सहतवार नगर पंचायत स्थित श्री चैन राम बाबा समाधि स्थल एव पास में बड़े पोखरा पर स्थित चिल्ड्रेन पार्क  में नव वर्ष 2021 के अवसर पर हजारों की संख्या में युवक ,युवतियां, छोटे छोटे बच्चे, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों आदि मौजूद थे। साथ ही कुछ लोग पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाए पहुँचे थे।

पिकनिक मानने वाले लोग अपने अपने घर से ही खाद्य सामग्री के साथ पहुँचे थे। भीड़ को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी।नये साल में लोग नये ऊर्जा उमंग के साथ नज़र आए। 

126
14706 views