logo

ज्योतिष

🙏 ज्योतिषी उवाच 🙏#जन्म_मास_में_छिपे_कुछ_रहस्य
व्यक्ति के जन्म के समय ग्रहों की दशा के साथ ही वर्तमान में चल रही ग्रहों की दशा का मुख्य योगदान माना जाता है !
अपना जन्म समय भूल गए हों तब लोग अपने भविष्य की तमाम बातों की जानकारी के लिए अंक ज्योतिष की मदद ले सकते हैं ! परन्तु यदि इसके बाद भी कोई परेशानी आ रही हो, तब हमें हस्तरेखाओं से भी अपने भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करना चाहिए !
#जन्म_माह_का_महत्व :
हर महीने की अपनी एक विशेषता होती है, जिसका प्रभाव हर व्यक्ति के स्वभाव पर दिखायी देता है !
जन्म के महीने के अनुसार अक्सर देखा गया है कि प्रायः जातक का स्वभाव और व्यावसायिक गुण इस प्रकार होता है —
1. जनवरी माह :
कार्यों में जल्दबाजी रहती है, जिस कारण यह कई बार अपना नुकसान तक कर लेते है। इन पर सूर्य और शनि का विशेष प्रभाव रहता है कला के क्षेत्र में माहिर होते है ! इसके साथ ही लापरवाही कर देते हैं !
उपाय : सूर्य को जल चढ़ाकर अर्घ्य देने से संकट दूर हो जाते हैं !
2. फरवरी माह :
यह माह साल का दूसरा महीना है, शुक्र देव की विशेष कृपा होती है किसी भी कार्य को बड़ी आसानी और सरलता से पूरा कर लेते है कई बार अपने आप को समय के अनुसार बदल नहीं पाते हैं, जो कभी-कभार इनके लिए परेशानी का कारण बन जाता है ! मेहनती होने के साथ ही अक्सर देखा जाता है कि यह लोग अपनी कला, वाणी से दूसरों को बड़ी आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेते है !
उपाय : भगवान शिव को प्रतिदिन जल चढाना चाहिए और मां लक्ष्मी की आराधना करनी चहिए !
3. मार्च माह :
परोपकारी होते हैं और धर्म के कार्यों में आगे रहते है ! अड़ियल स्वभाव के होते है ! इनके द्वारा कही गई बातों को यह लोग पत्थर की लकीर मानते है ! यही आदत इनके लिए रास्ते का रोड़ा बन जाता है !
उपाय : विष्णु के सहस्त्र नामों का पाठ करना चाहिए ! व्यक्ति के रुके हुए कार्य शीघ्र सिद्ध हो जाते हैं !
4. अप्रैल माह :
मंगल इस माह में जन्मे जातक के लिए अति शुभ होता है ! ऊर्जावान होने के साथ ही जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं ! ऐसे लोग खेल-कूद आदि क्षेत्रों में काफी तरक्की करते है !
उपाय : मां दुर्गा की पूजा करने से इन्हें कभी कोई परेशानी नहीं आती, यदि रोज अपनी मां के चरण स्पर्श करते हैं जिससे इनके जीवन में कभी आर्थिक परेशानी नही आती है !
5. मई माह :
यह बड़ी आसानी और कम मेहनत के द्वारा उच्च पद पर आसीन हो जाते है ! अपने ऊपर जरूरत से ज्यादा विश्वास होता है, जो कई बार इन्हें ले डूबता है !
6. जून माह :
मनमौजी स्वभाव के होने के कारण कई बार अपने काम का नुकसान स्वयं कर लेते हैं ! कार्य और वाणी के द्वारा अपना ही बड़ा नुकसान तक कर लेते हैं !
उपाय : मां पिता का पूर्ण आदर करते हुए चन्द्रमा और सूर्य को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए !
7. जुलाई माह :
मन बड़ा ही साफ होता है, लेकिन ये बड़े ही भावुक और जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं ! किसी के प्रति इनके मन में क्रोध या नारजगी जैसी भावना नहीं होती है !प्राइवेट नौकरी बड़ी जल्दी मिल जाती है साथ ही इस नौकरी में इनकी तरक्की भी बहुत जल्दी होती है !
माता-पिता को खुश रखना चाहिए, ऐसा कार्य न करें जिसे उनके माता-पिता को तकलीफ पहुंचे !
उपाय : इन जातकों को भगवान शिव की स्तुति करनी चाहिए !
8. अगस्त माह :
शुक्र और शनि का मिश्रित प्रभाव रहता है ! ऐसे जातकों को मीडिया, फिल्म, वकालत और प्रशासनिक नौकरी में जल्दी सफलता मिल जाती है ! धुमाना इन्हें बहुत अच्छे से आता है ! इनकी चतुराई इनकी वाणी से साफ देखी जा सकती है ! इन्हें शिकस्त भी मिलती है ! अपने दोस्तों के लाभ के लिए किसी का उपयोग भली-भांती करना जानते है !
उपाय : जीवन में समृद्धि पाने के लिए प्रत्येक शनिवार को शनि के मंदिर जाकर उनकी आराधना करनी चाहिए !
9. सितंबर माह
राजनीति में बड़ी जल्दी सफल होते हैं ! यह अपनी अपनी लच्छेदार बातों से किसी को भी घुमा सकते हैं ! बुद्धि का प्रयोग बहुत ज्यादा करते है ! अपनी फिजूलखर्ची पर इन्हें नियंत्रणकम ही होता है ! प्रशासनिक सेवा और न्याय के कार्यों के मामलों में इनके बराबर कोई नहीं होता !
उपाय : भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए
10. अक्टूबर माह :
चन्द्रमा की तरह शीतल रहता है ! इन लोगों को कला और अभिनय के मामले में इन्हें बहुत जल्दी सफलता मिल जाती है !
उपाय : भगवान शिव की स्तुति कर उनका प्रसाद बच्चे और बुजुर्गों में बांटना चाहिए !
11. नवंबर माह :
इस माह में जन्में लोग बुद्धि के बड़े ही बलवान माने जाते है ! वाणी पर बड़ा अभिमान होता है ! ऐसे लोग मजाक के साथ कटाक्ष करने में महिर माने जाते है ! संकोची होने के साथ ही ये काफी सीधे साधे भी होते हैं ! अपने फायदे के लिए किसी का उपयोग करना इन्हें भली-भांति आता है ! शिक्षा के क्षेत्र में इनको बड़ी जल्दी सफलता मिलती है !
उपाय : माता-पिता के पैर छूने के साथ ही मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए !
12. दिसंबर माह :
रक्षा के क्षेत्र में इस माह में जन्मे लोग बड़ी जल्दी सफल होते है ! शुक्र और मंगल का मिश्रित प्रभाव होता है ! ऐसे लोग प्रेम-प्रंसग वाले वाले होते हैं !
उपाय : ऐसे जातकों को हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए क्योंकि हनुमान जी की पूजा इनके सारे कष्टों को दूर कर देती है।

2
2404 views