नजीबाबाद मे हुआ "एक शाम भोले के नाम" भजन संध्या का आयोजन l
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर की नजीबाबाद नगरी मे कल शाम सावन की शिव रात्रि के पावन एवं पुनीत अवसर पर शिव भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्ध कलाकार राजू पंजाबी जी ने अपने सुरीले भजनों से भोलेनाथ को प्रसन्न किया l यह आयोजन नगर के गीत भवन मंदिर के प्रांगण मे हुआ l नजीबाबाद से गौरव वर्मा की रिपोर्ट