भदरसा रेप कांड में एक्शन में सीएम योगी, थानाध्यक्ष पूराकलंदर व चौकी इंचार्ज सस्पेंड
अयोध्या।======= भदरसा रेप कांड में सीएम योगी ने एक्शन लिया है। लापरवाही करने के वाले थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है। शुक्रवार को विधायक अमित सिंह चौहान के साथ पीड़िता की मां ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने पीड़िता को हर सम्भव सहायता देने तथा कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिया था। भदरसा रेप केस में पुलिस द्वारा 30 घंटे से अधिक समय तक एफआईआर न दर्ज करने का आरोप लग रहा था। पीड़िता की मां ने स्पष्ट कहा था कि जिस दिन वह शिकायत लेकर गई थी तो थानेदार के साथ आरोपी चाय पी रहा था, अब इसके बाद किसी को और सुबूत की जरूरत नही है। पुलिस की भदरसा पुलिस चौकी आरोपी के घर में सालो से चल रही थी और जब मामला खुला तो तत्काल भरतकुंड स्थांतरित हो गई। शायद इसी एहसान के चलते पुलिस ने कार्यवाही समय से करना उचित नहीं समझा है। इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम ने पहुंच कर आरोपी की जमीनों की नाप-जोख प्रारम्भ कर दी है। किसी भी सरकारी जमीन अथवा अवैध निर्माण मिलने पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाही की जा सकती है।