logo

गेटवेल हॉस्पिटल की तरफ़ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की गई आयोजित

दलसिंहसराय । दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत सहाय साह ठाकुरबाड़ी लहेरिया बाज़ार मनोकामना मंदिर के पास अवस्थित गेटवेल हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर गोपाल प्रसाद गुप्ता द्वारा गुरुवार को साहिल मेडिको उमरचक (बल्लोचक) वार्ड नं 01 के प्रोपराइटर फोजैल अहमद के सौजन्य से साहिल मेडिको के कैम्पस में अपनी पूरी मेडिकल टीम के साथ आम लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मौजूद इलाके के सैंकड़ों लोगों की मेडिकल टीम के डॉक्टरों द्वारा उनकी अलग अलग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच कर उचित परामर्श देते हुए जरूरी दवाईयां भी दी गई। इस शिविर में गेटवेल हॉस्पिटल के संस्थापक मेडिसिन, हृदय एवम मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोपाल प्रसाद गुप्ता, स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहा रंजन, नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुमार चन्दरम, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम पानीकर सहित उनके सहयोगीयों ने अपनी सेवाएं देते हुए लोगों को अपनी अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दिया। इस शिविर में एक साथ इतने डाक्टरों के मौजूद रहकर निः स्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने पर लोगों ने काफी सराहना करते हुए आगे भी इस तरह की शिविर आयोजित करने की अपील साहिल मेडिको के प्रोपराइटर फोजैल अहमद से किया।

10
4180 views