logo

अलंद तहसिल में स्थानांतरण और अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ

अलंद के तहसीलदार येल्लापा सुबेदार सर इनका तबादला हुआ और नवनियुक्त तहसीलदार अनाराव पाटील सर का आगमन हुआ। इस मौके पर तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारि उपस्थित थे और अन्य जनता भी उपस्थित थी सुबेदार सर ने बिताए हुए पलों को याद करते हुए कहा कि मुझे बहुत मुश्किल काम सामना करना पड़ता था उस वक्त सभी कर्मचारि और जनता भावुक हुए और कुछ लोग रो रहे थे और इस मौके पर सुबेदार सर इनका अभिनंदन किया गया पाटील सर इनका स्वागत किया गया पाटील सर हम हर हाल में जनता का काम जल्द से जल्द करेंगे ऐसा विश्वास दिलाएं

134
12207 views