logo

चुनाव प्रचार रेली में उम्मीदवार संग बाइक स्टंट करते नजर आये युवा

मामला अमरोहा जिले मे तहसील हसनपुर के गाँव जयतोली का है, जानकारी के अनुशार यहां पर कुछ समय पहले जनता द्वारा चुनी गयीं प्रधान का बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके चलते दोबारा चुनाव हो रहे हैं सभी उम्मीदवार अपनी तैयारी में जुटे हैं इसी बीच बीते कल कुछ वीडियो सामने आईं जिसमें खुद उम्मीदवार इसरत युवाओ संग बाइको पर खड़े होकर रैली निकालते हुए युवाओ की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते
नज़र आये , जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए भी प्रयोग की गई
खबर साझा करने तक रैली परमिशन की कोई जनकारी नहीं मिली।

228
16111 views