logo

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के कांवर यात्रा में दिखी देश भक्ति की झलक तिरंगा झंडा,,,



संवाददाता रवि गोस्वामी सरगुजा,

एंकर -
सावन का माह शिवभक्ति के रंग में रंगा रहता है,सावन माह में हर सनातनी चाहे वह छोटा हो या बड़ा अपनी क्षमता अनुसार अपने आराध्य की भक्ति में डूबा रहता है,,
सीतापुर विधान सभा के विधायक रामकुमार टोप्पो भी अपने आराध्य भगवान शिव की भक्ति में लीन हैं,
वह सावन माह में पीछले तीन वर्षों से मैनपाट के चुरकीपानी शिव मंदिर में वाराणसी के अशी घाट से गंगा जल लेकर पैदल कावड़ यात्रा कर जल अर्पित करते आ रहे हैं,,
इस सावन में भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन 100 लोगों के साथ वाराणसी से चुरकी पानी की 409 किलो मीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं,,
यह यात्रा 1 अगस्त को प्रारंभ हुई है और लगभग 12 अगस्त तक उनके द्वारा मदिर में पहुंच कर जल अर्पित किया जाएगा,,
अभी तक उन्होंने 80 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर लिया है,,
उनके इस यात्रा में आज देश भक्ति की झलक देखने को मिली, उनके इस महायत्रा 360 में आज देश का तिंरगा झंडा भी लहराता दिखाई दिया,,
सीतापुर विधायक जी द्वारा शिव भक्ति के देश भक्ति का सन्देश भी दिया जा रहा है,,
आप को बता दें कि यह कावड़ यात्रा सबसे लम्बी यात्रा है , जिसमें कावड़ यात्रियों द्वारा लगभग चार सौ किलोमीटर की यात्रा की जाती है,,
इस यात्रा में विधायक जी अपने साथियों के साथ मंदिरों पर या स्थानीय लोगों द्वारा व्यवस्था किए गए स्थान पर रुकते हैं,,

3
6357 views
1 comment  
  • Krishna Kumar

    Ravi Goswami ji 813696901 me call me sir mai bhi baikunthpur se hu