logo

शिमला में सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन।

कर्जमुक्त भारत अभियान के तहत शिमला मे सचिवालय के सामने अखिल भारतीय परिवार पार्टी के हमीरपुर लोकसभा प्रभारी सुमित राणा की अगवाई में लोगों ने किया धरना प्रदर्शन । जबकि 19 जुलाई को सुमित राणा की अगवाई में सचिवालय को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे मांग की गई थी कि कर्जे के बोझ तले दबे हुए किसान व छोटे कारोबारियों के कर्जा मुक्ति के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। केंद्र ओर राज्य सरकारों द्वारा कर्ज की वजह से होने वाले आत्महत्याओं को रोकने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। जिस पर सरकार द्वारा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई जिस वजह से यह दो दिवशीय प्रोटेस्ट किया गया।
सुमित राणा ने कहा कि यह प्रोटेस्ट सरकार द्वारा किसानों और छोटे कारोबारियों की अनदेखी के विरोध मे किया गया है। जहां सरकार द्वारा बड़े बड़े कारोबारियों का लगभग 24.55 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया गया है, तो इसमे किसान और छोटे कारोबारियों का कर्जा माफ करने में सरकार को क्यूँ परेशानी हो रही है। पहले ही सरकार की नीतियाँ (नोटबंदी और जीएसटी) किसानों और छोटे कारोबारियों को कर्ज तले दबाए हुए थी जिस पर करोना काल ने किसानों व छोटे कारोबारियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। परंतु सरकार द्वारा इनके हित मे कोई भी योजना नहीं बनाई गई। अतः सरकार से अनुरोध है कि इसके लिए भी कोई विशेष योजना बनाई जाए ताकि देश का किसान ओर छोटे कारोबारी कर्ज से मुक्त हो जाए।
उन्होंने यह भी बताया की 9 अगस्त को हम दोबारा से कर्जमुक्त भारत अभियान के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे। जब तक सरकार द्वारा इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

4
1926 views