logo

कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिए उमीदवार दविंदर सिंह बबला,

चण्डीगढ़। आठ जनवरी 2021 को होने वाले चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिए दविंदर सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविंदर कौर गुजराल और डिप्टी मेयर पद के लिए सतीश कैंथ नामांकन दाखिल करेंगे।

वीरवार को सेक्टर-35 कांग्रेस भवन में बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया। इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा पूर्व मेयर सुभाष चावला सहित सभी सीनियर नेताओं ने यह फैसला लिया है। उम्मीदवार सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

मालूम हो कि नामांकन की अंतिम तारीख 4 जनवरी तय की गई है। मेयर चुनाव के लिए आठ जनवरी को मतदान होना है। वहीं भाजपा में अभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने को लेकर मंथन जारी है। कांग्रेस ने सबसे पहले उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है, वहीं कांग्रेसी नेताओं को यह भी संभावना है कि भाजपा से कोई ना कोई बागी उम्मीदवार खड़ा होगा। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के उम्मीदवार अपना नाम भी वापस ले सकते हैं। दो साल पहले सतीश कैंथ ने भाजपा से बगावत करके मेयर का चुनाव लड़ा था, जिसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अब कांग्रेस की ओर से सतीश के डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार बने हैं। मेयर चुनाव को लेकर शहर में राजनीति गर्म है। भाजपा अपने मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा तीन जनवरी तक करेगी।

144
14665 views