पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
झालरापाटन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा स्मृति वन झालरापाटन में बेलपत्र, बड़, नीम, कटहल, पीपल आदि के पौधे लगाएं गये। अध्यक्ष सुनीता सुभाष रावत ने बताया की सदस्या मंजू अनिल पोरवाल की पहल पर ये पौधे लगाएं गये जिसमें नीता खंडेलवाल, कामना घाटिया, आस्था महेशवरी, आशा खंडेलवाल, स्वाति मंत्री, सुनीता खंडेलवाल, रेखा मेठी एवं मंजू पोरवाल के परिवार ने पौधे लगाएं। जहाँ पर उनके संरक्षण में बैड बिंटन क्लब झालरापाटन के गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहता है। यह स्थान यहां के रहवासियों के लिए योग, मॉर्निंग वॉक व अन्य आयोजन आदि पर वृक्षरोपण की पहली पसंद है।