logo

जनपद पंचायत सीतापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाटोली विकास कार्य से कोषों दुर है,,

जनपद पंचायत सीतापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाटोली विकास कार्य से कोषों दुर है,,,

संवाददाता रवि गोस्वामी सरगुजा,

*ग्रामपंचायत आमाटोली का मुख्य गांधी चौक में आज तक पंचायती राज के दौरान स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है. सिर्फ हर खंभे पर 15 वाट का घरेलू बल्व लगा कर फारमेंटली निभाया गया है, इनके अलावा ना पानी निकासी के लिए नाली की व्यस्था की गई है और हीं साफ सफाई की व्यवस्था की जाती है, नाली के समीप गंदगी का अंबार लगा हुआ है,सचिव सरपंच की घोर लापरवाही के कारण आमाटोली पंचायत विकास कार्य से कोषों दूर है .....साफ सफाई को लेकर हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जी के सतत् प्रयास के बाद भी सचिव के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है ,जो कि घोर लापरवाही का परिचायक है.स्कूल में जो टंकी लगाई गई है ,कोई भी टंकी उपयोगी नहीं है, साथ हीं हाथ धुलाई के लिए जो नल जल की व्यवस्था थी सभी के सभी धराशाई हो गए हैं....पंचायत के विकास को लेकर सरपंच एवं सचिव बिल्कुल निष्क्रिय हैं....जो कि जांच का विषय है*.*सीतापुर नगर पंचायत के करीब हृदय स्थल पर स्थित ग्राम पंचायत आमाटोली विकास से कोषों दूर है ,यहां सिर्फ नगर पंचायत के माध्यम से ही स्ट्रीट लाइट जलती है साथ ही साफ सफाई भी नगर पंचायत वाले हीं करवाते हैं चूंकि रोड के उस पार नगर पंचायत है और इस पार अमाटोली पंचायत है, नगर पंचायत का पूरा लाभ आमाटोली पंचायत को मिल रहा है जिस कारण शासन द्वारा आबंटित राशि का मिल जुल कर बंदर बाट किया जा रहा है।...और पंचायत के सौजन्य से एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है.पंचायत में तत्काल बना ये नवीन सड़क का साल भर भी नहीं हुआ जिसकी ये हालत चलने लायक नहीं है.... आमाटोली मेन रोड से रेयांस हॉस्पिटल तक पहुंच मार्ग देखने योग्य नहीं हैं।*

11
1516 views