logo

नवयुग शिशु मंदिर हाई स्कूल में पिंक डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-डायरैकटर मैडम मीरा सूद

मोगा -01/08/24(शालीन शर्मा) -नवयुग शिशु मंदिर हाई स्कूल में पिंक डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पिंक कलर प्रेम, सुंदरता और दयालुता का प्रतीक है। इस कलर को बच्चों की मासूमियत के साथ भी जोड़ा जाता है। इस दिन बच्चे पिंक कलर की सुंदर dresses पहन कर आये। पिंक कलर के गुब्बारों और खिलौनों से उनकी कक्षा का कमरा सजाया गया। बच्चों ने बड़े चाव से ड्राईंग की एक्टीविटी भी की। अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए उन्होंने संगीत की धुनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया। डायरेक्टर मैडम श्रीमती मीरा सूद ने बच्चों को पिंक कलर का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि अलग अलग कलर डे मनाने का मतलब बच्चों को रंगों की पहचान कराना है। इस अवसर पर ज्योति, ममता, रोशनी, अंजलि, अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

8
2125 views