गांव नगला मई की गलियां हो गई कीचड़ में तब्दील,और ग्राम प्रधान मौन
एटा । विकास खंड शीतलपुर की ग्राम पंचायत मैनाठेर के गांव नगला मई की मेन गली कीचड़ में तब्दील हो गई है उपर्युक्त सूचना प्रधान ओर सचिव को दी गई पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गली का लोकार्पण 9 साल पहले हुआ था तब से आज तक इस गली में बिकास कार्य नहीं हुआ। सोसल मीडिया पर ग्रामीणों ने आरसीसी करवाने के लिए माग की थी इसके बाद डीएम साहब ने बिकासखंड अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक ग्रामीणो को कोई अस्वाशन नहीं दिया गया है। अब उस गली में के सफाई का काम चालू कर दिया है। लेकिन आरसीसी कराने के लिए प्रधान और सचिव ने कोई कदम नहीं उठाया है। ऐसा लगता है जैसे प्रधान और सचिव ने कसम खा ली हो कि इस गांव में कोई विकास कार्य नहीं होगा जब भी इस प्रकरण को उठाया जाता है तब तब बस सफाई कार्य कराकर इस प्रकरण को सचिव और प्रधान वहीं के वहीं दबा देते हैं। लेकिन आरसीसी कार्य नहीं किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो प्रधान का इस गांव में कोई बोटर नहीं है इस लिए विकास कार्य नहीं हो रहा है। डीएम साहब क्या ऐसे ही करते रहेंगे सचिव और प्रधान अपनी मनमानी?