logo

समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने निःशुल्क 501 हनुमान चालीसा का किया वितरण

समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की ओर से बड़े हनुमान जी नगला मंदिर एवं नीम करौली धाम आगरा रोड, हरिगढ़ में संध्या आरती के उपरांत निःशुल्क 501 हनुमान चालीसा पुस्तकों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी ने कहा कि हमारी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन सनातन धर्म की विशेषताएं और भारतीय वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु निरंतर अपना योगदान दे रही है। इसी क्रम में युवाओं के हृदय में सनातन धर्म, भारतीय सभ्यता, संस्कार और संस्कृति को जीवंत रखने हेतु संस्था निःशुल्क धार्मिक पुस्तकों का वितरण करने का उत्कृष्ट कार्य कर रही है। संस्था के सचिव आशु सिंघल ने बताया कि अब तक संस्था द्वारा 3601 हनुमान चालीसा एवं 1008 श्रीमद्भागवतगीता का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है। व्यवस्था प्रमुख अमित राठी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को भक्त शिरोमणि, शक्ति, ज्ञान एवं विजय के भगवान, बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक, भक्तों के रक्षक, बल, बुद्धि और विद्या के दाता, चिरंजीवी हनुमान जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आयुष कृष्ण ने किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, उपाध्यक्ष साक्षी, सचिव आशु सिंघल, उप सचिव अंकित वार्ष्णेय, व्यवस्था प्रमुख अमित राठी, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार सक्सैना, आयुष कृष्ण, राकेश बघेल, शिवानी सक्सैना एवं अन्य रामभक्त उपस्थित रहे।

0
1690 views