logo

बरडुमसा में विद्यार्थियों के लिए सम्मान सभा व नाट्य कार्यशाला का समापन

निज संवाददाता डिगबोई : तिनसुकिया जिले के
बरडुमसा में महंग आंचलिक युवक संघ के सौजन्य में तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से तीस जुलाई को विद्यार्थियों के लिए विशेष सम्मान सभा और चालीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का समापन समारोह महंग रंगमंच पर आयोजित किया गया। सुबह संघ के अध्यक्ष जयधर मोरान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों का सुभारंभ किया। स्मृति तर्पण संघ के सचिव रत्नकांत मोरान ने किया। सचिव रत्नकांत मोरान के संचालन और अध्यक्ष जयधर मोरान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण सलाहकार जिष्णु मोरान ने प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीत बोरा महंग मध्य अंग्रेजी विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक सुमन मोरान ने किया।

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि का भाषण तिनसुकिया जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष मोहन मोरान ने प्रदान किया। कार्यक्रम में डिगबोई महाविद्यालय के असमिया विभाग के सहायक अध्यापक डॉ मृणाल कुमार गोगोई बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के निर्दिष्ट वक्ता जुग्य फुकन ने घर के शैक्षिक माहौल को कैसे उन्नत किया जा सकता है इस संदर्भ में अपना वक्तव्य प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान 2024 वर्ष के मैट्रिक और हायर सेकेंडरी की परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण लगभग साठ से भी अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं संध्या सात बजे से नाटक कार्यशाला के समापन समारोह के साथ सामंजस्य रखते हुए प्रशिक्षार्थियों द्वारा कई नाटक प्रस्तुत किए गए।

3
5382 views
1 comment  
  • Vishal Gokul magare

    नमस्कार shiv24 news में जुडने के लिए समर्क करे 9327628202 पर व्हाटशॉप पर hi करे