logo

कुशीनगर के ग्रामसभा बसडीला खुर्द ब्लॉक सेवरही तहसील तमकुहीराज के कोटेदार द्वारा kyc के नाम पर की जा रही है धनउगाही

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आदेश की उड़ाई जा रही है धजिया कोटेदार kyc के नाम पर कर रहे है धन उगाही । जंहा सरकार का आदेश है की kyc मुफ्त करना है तथा किसी भी कार्ड धारक लाभार्थी से कोई शुल्क नही लिया जाना चाहिए लेकिन कोटेदार पर सरकार के आदेश का कोई असर नही । तहसील तमकुहीराज ब्लॉक सेवरही ग्रामसभा बसडीला खुर्द में कोटेदार विक्रमा गुप्ता और उनके बेटे द्वारा राशन कार्ड धारकों से की जा रही है धन उगाही । kyc के नाम पर 10 रुपया प्रति लाभार्थी लिया जा रहा है शुल्क ।
जंहा सरकार की मंशा और जनता की मिलने वाली योजना को किया जा रहा है तार-तार । जिससे जनमानस को किया जा रहा है परेशान ।

181
33986 views