logo

: बिजली विभाग की लापरवाही के माँ बेटे की मौत

*उसावां : बिजली विभाग की लापरवाही से माँ बेटा की मौत*

(*शोभित प्रताप सिंह*)

उसावां : बिजली के तार चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से बिजली का तार टूट कर घर में गिर गया और वहां पर मकान मे काम चल रहा था जो की बुधवार सुबह 03:00 बजे माँ बेटा की मौत हो गयी दोनों व्यक्ति हाई टेन्शन की तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वार्ड न - क़स्बा उसावां निकट नैनामाई मार्ग का है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई। दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं के जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
वार्ड न 03 क़स्बा उसावां उमेश के घर तार का करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उसावां में रहते थे। मृतक उमेश मजदूरी करके का कार्य करता था । मंगलवार की रात को मजदूरी करके अपने घर मे सो रहा था जब सुबह उमेश की माँ राजेंद्री (60) सुबह झाड़ू लगाने उठी थी अचानक बिजली का तार टूटकर उनपर गिर गया। माँ बेटे को करंट लगने से उनकी मौत हो गई। नगरवासियो ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही करंट लगने की वजह से दोनों झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से उनको को हादसे के बारे में नहीं पता था :

46
6777 views