मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें
मुंबई। जल्द ही बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) पुराने बसों की नीलामी करने वाली है, उन बसों की ही नीलामी की जायेगी जो कि 15 साल से पुराने हैं। वर्तमान में बेस्ट के पास 120 डबल डेकर बसें हैं, जिसमें से 100 पुरानी हो चुकी है, इन्हें फेज अनुसार तय जाएगा और उनकी जगह नया मॉडल लाया जाना है।