logo

गौरक्षक नेपाल सिंह देवल हिन्दू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिन्द के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

राजस्थान - मंगलवार को हिन्दू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष भव्य भारद्वाज जी ने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष के पद पर गौ भक्त एवं गौ रक्षक श्री नेपाल सिंह पुत्र श्री जबर सिंह जी देवल कागमाला को नियुक्त किया।
देवल पिछ्ले कहीं वर्षों से क्षेत्र सहित पूरे राज्य में गौ रक्षा एवं हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रहें हैं। पिछ्ले दिनों गौवंश में आयी लंपी बीमारी के समय देवल ने अपनी टीम के साथ मिलकर निरन्तर कहीं महीनों तक गौ सेवा की और कहीं गौ माताओं की जान बचाई थीं। इसके बाद देवल को उपखंड स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका हैं। देवल हिन्दू धर्म, साधु संत, मठ-मंदिर एवं हिन्दू संस्कृति को बचाने के लिए विशेष कार्य कर रहें हैं। क्षेत्र के कहीं सामाजिक कार्यो में देवल खुद आगे आकर कार्यशैली की कमान सम्भाल कर सफल बनाते हैं, इसके बाद संगठन ने देवल को राजस्थान में सनातन धर्म कि जागरूकता व राज्य में संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्त लिया हैं

0
1540 views