महाकाल बाबा के स्वरूप में किया भांग व ड्राई फ्रूट से किया विशेष श्रृंगार
ग्राम धरगांव में श्रावण मास के दुसरे सोमवार को दिनाँक 29-07-2024 सोमवार को ग्राम के प्राचीन नागेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव जी का महाकाल बाबा के स्वरूप में किया भांग व ड्राई फुट व गुलाब, गेदं के फूलों की सहायता से विशेष शृंगार किया गया शिवजी का भव्य श्रंगार को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया इस मनमोहक श्रंगार के दर्शन लिए श्रृंगार नागेश्वर भक्त मंडली के द्वारा किया गया इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया व मोदक की महा प्रसादी का वितरण किया गया वह रात्रि में भोले बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई नागेश्वर भक्त मंडली के द्वारा ।