logo

छात्राओं के द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुत

धरगाव (नि पि):- ग्राम धरगाव मे शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत आज स्थानीय शासकीय कन्या हाई स्कूल धरगांव में विद्यालय की छात्राओ द्वारा लोक नृत्य एवं लोक कला की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई|
विद्यालयों की छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया|
एवं कार्यक्रम को सफल बनाया
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया|
इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य सुरेश पाटीदार शिक्षिका श्रीमती वंदना सोहनी, श्रीमती माया पाटीदार , श्रीमती किरण कुरी एवं शिक्षक आदित्य महाजन ,श्री हरिराम राठौर एवं सोना गंगारेकर आदि संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे ।

53
5461 views