logo

एक और ट्रेन पटरी से उतरी: भारतीय रेलवे के लिए 2024 अब तक कितना विनाशकारी रहा है?

2024 की पहली छमाही में भारतीय रेलवे पर सात बड़ी दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें चार पटरी से उतरना भी शामिल हैं।ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन घटनाओं की बढ़ती संख्या ने रेलवे सुरक्षा के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं ‍इस का ज़िम्मेदार कौन जहां बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है वहां से पुराने ट्रेन पटरी पटरी पर नहीं चल पा रही है सरकार तो बुलेट ट्रेन कैसे चलेगा हम जनता की जिंदगी को सरकार मजाक बना कर रखी हुई है इसके लिए रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए

13
5488 views