logo

ग्राम पंचायत सराड़ा में आत्मा योजनांतर्गत एक दिवसीय कृषक रुचि समूह प्रशिक्षण

सराड़ा (उदयपुर)। नेशनल मिशन फ़ॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर तहत संचालित सॉयल हेल्थ कार्ड योजना के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता सरपंच मणि लाल मीणा ने किया।

कृषि अधिकारी सहायक जयनारायण डामोर ने कृषकों को प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर में सराड़ा व आसपास के काश्तकारों ने भाग लिया।

 प्रशिक्षण में मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में बताया गया। कृषि पर्यक्षक सराड़ा महेंद्र पारगी, निम्बोदा के दुर्गेश जी ने प्रशिक्षणकर्ता को जानकारी दी।

148
14728 views