ओपन जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न
बीगोद(भीलवाड़ा)। ’खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है।’जिला स्तरीय ओपन खो-खो का समापन खटवाड़ा में गुरुवार को हुआ जिसमें उप प्रधान बंटी धाकड़, जोजवा पंचायत समिति सदस्य धनराज जाट और धामनिया पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र मूंदड़ा ने शिरकत की।
प्रतियोगिया के बालक वर्ग में खेरावाद की टीम विजेता रही वही बालिका वर्ग में भीलवाड़ा की टीम विजेता रही।
अतिथियों ने समापन कार्यक्रम में कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता के समापन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर खेल का आनन्द उठाया और अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।