logo

टैलेंट का UPSC कहे जाने वाले स्वैग ऑफ राजस्थान सीजन 4 का धमाकेदार आगाज़, पहला उदयपुर ऑडिशन संपन्न अगला ऑडिशन 10 अगस्त को। जजेस ने कहा “जी हाँ आप उदयपुर आ रहे हैं”

नितिन बंधन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एवं नितिन ललित फाउंडेशन के संयुक्त प्रावधान में स्वैग ऑफ राजस्थान सीजन 4 का पहला ऑडिशन 28 जुलाई, रविवार को मधुश्री बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजक गरिमा माथुर ने बताया कि यह इस सीजन का पहला ऑडिशन है। सर्वप्रथम गणपति जी महाराज का आशीर्वाद लेकर तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग एवं मॉडलिंग में प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। श्रेया पालीवाल, शित्तीपरना दत्ता, जुगनू गुस्सर, खुशी, राकेश शर्मा, आयुष गारू, पीयूष वसीटा, अंकिता वैष्णव, निर्मल पालीवाल, राहुल राठौड़ एवं जाकिर खान ने निर्णायक के रूप में सभी प्रतिभागियों को सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग एवं एक्टिंग की बारीकियां समझाई तथा अपनी एक्सपर्ट एडवाइस देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम मधुश्री बैंक्विट हॉल अशोक पैलेस ज़ुडियो शोरूम पर रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर मुकेश माधवानी एवं मनमोहन भटनागर ने दीप प्रज्वलन किया।
पिछले कई वर्षों से स्वैग ऑफ उदयपुर अपनी सफलता के नए आयाम स्थापित कर चुका है। प्रतिभाओं को उनका पहला प्लेटफार्म प्रदान कर उनके जीवन को एक नई दिशा देने की पहल भी कर चुका है। 2018 में स्वैग की शुरुआत हुई थी। 2022 में इसका दूसरा सीजन पूरा हुआ था तथा 2023 में इसका तीसरा सीजन पूरा हुआ था। 2024 में स्वैग एक नए रूप में आपके सामने आने वाला है, जो एक राज्यस्तरीय कंपटीशन होगा। जिसके ऑडिशंस उदयपुर, सिरोही, जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, नागौर और जैसलमेर में होंगे। इसका क्वार्टर फ़ाइनल, सेमीफ़ाइनल एवं ग्रैंड फ़ाइनल अप्रैल व मई 2025 में उदयपुर में होगा। स्वैग में प्रत्येक प्रतिभागी को चार आयामों पर परखा जाएगा। सबसे पहला आज्ञाकारिता दूसरा उसका व्यक्तित्व, तीसरा उनका संवाद और चौथा उनमें निहित कलाकार। जो कलाकार इन सभी पर खरा उतरेगा उसे ही स्वैग ऑफ राजस्थान की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ क्रमशः सिंगिंग कैटेगरी में वॉइस ऑफ़ राजस्थान, डान्स कैटेगरी में नटराज राजस्थान, मॉडलिंग केटेगरी में मिस्टर एंड मिस & मिसेज़ राजस्थान, एक्टिंग कैटेगरी में अवतार राजस्थान और सोशल मीडिया कैटेगरी में सोशल मीडिया स्टार अवार्ड दिया जाएगा।
यह टाइटल तीन एज ग्रुप में दिए जाएंगे, जिनमें पाँच साल से 13 साल तक के बच्चे जूनियर कैटेगरी में, 14 से 45 सीनियर कैटेगरी और 45 से ऊपर सुपर सीनियर कैटेगरी रहेगी|
राजस्थान स्तर का ग्रैंड फिनाले 29 मई 2025 को होगा।
उससे पहले क्रमशः 22 सितंबर को सिरोही, 27 अक्टूबर को जयपुर, 15 दिसंबर को अजमेर, 29 दिसम्बर को कोटा, 2 फ़रवरी को जोधपुर, 23 मार्च को नागौर एवं 20 अप्रैल को जैसलमेर एवं बीकानेर में संभाग स्तरीय आयोजन होंगे और ये सारे टाइटल संभागीय स्तर पर भी दिए जाएंगे।
इसी के साथ इस शो के क्रियेटर एवं आयोजक नितिन दशोरा ने बताया कि यह शो बहुत ही अलग तरीक़े से डिज़ाइन किया गया है। इसमें प्रतिभागियों के साथ साथ इसी आयोजन में राजस्थान स्तर पर और संभाग स्तर पर सपोर्ट फॉर लोकल अभियान को आगे बढ़ाते हुए राइजिंग ब्रांड्स बिज़नेस सर्किल इंडिया द्वारा नए उभरते हुए व्यवसायियों के लिए राइज़िंग ब्रांड्स ऑफ़ राजस्थान अवार्ड एवं प्रोफेशनल्स के लिए बंधन टीवी भारत द्वारा राजस्थान मिरर अवार्ड और ऑल इंडिया ऐंकर्स असोसिएशन द्वारा कलाकारों को ग्लोरी ऑफ़ मिनर्वा अवार्ड में नॉमिनेट किया जाएगा। यह अवार्ड 29 मई 2025 को दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर दैनिक नवज्योति, उदयपुर न्यूज़, बंधन TV भारत , टुडे न्यूज़ राजस्थान एवं लाइव राजस्थान आदि हैं।
इस आयोजन में M स्क्वायर प्रोडक्शन का विशेष योगदान रहा।
स्वैग ऑफ़ राजस्थान की टीम का बेहतरीन टीम वर्क एवं मैनेजमेंट देखने को मिला। टीम में उदयपुर न्यूज़ से गौरव सुथार,राहुल राठौड़ प्रोडक्शन से राहुल राठौड़, टुडे न्यूज़ से लक्ष्य गौड़, बंधन इवेंट्स से ज़िशान, MM साउंड से राजूभाई, बंधन टीवी भारत से मोनीस खान, एवं रक्षा दवे ने शानदार मैनेजमेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन एंकर नितिन दशोरा, एंकर अभिषेक पालीवाल तथा एंकर चिराग दशोरा द्वारा किया गया।
इस आयोजन में स्वैग सीजन 1 की विनर माही वैष्णव एवं सीजन 3 की विनर आनंदिता शाक्य द्वारा ट्रॉफी को इंट्रोड्यूस किया गया

14
6265 views