लकड़ी तस्करों ने वनरक्षकों को कुचलने का किया प्रयास, दोनों वनरक्षक हुए पूरी तरह से घायल, तस्कर ट्रक छोड़कर हुए फरार।
उदयपुर। झाडोल उपखंड क्षेत्र के उंडावेला क्षेत्र में आज सुबह लकड़ी तस्करों ने वनरक्षकों को कुचलने का प्रयास किया । घटना के दौरान दो वनरक्षक मुनीम मीणा व विरेन्द्रसिंह झाला गंभीर रूप से घायल हो गए ।
दोनो वन रक्षकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया।इस दौरान अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे तस्कर ने वनरक्षक की स्प्लेंडर को पूरी तरह कुचल दिया इस दौरान वनरक्षक की मोबाइल भी पूरी तरह टूट गया।
इसके बाद अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन करते हुए तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हुए और तस्कर द्वारा पहाड़ी पर चढ़कर वनरक्षकोa पर पथराव भी किया गया ।