logo

न्यू-ईयर सेलिब्रेशन में प्रशासन के निर्देशों की पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरतने के आदेश है

चण्डीगढ़। New Year 2021 Celebration सिटी ब्यूटीफुल में पाबंदियों के बीच न्यू-ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लॉ एंड ऑर्डर सहित कोविड-19 नियमों की पालन करना होगा। नियमों को तोड़ने पर चालान के साथ रात हवालात में भी कट सकती है। शहर के कोने-कोने में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दो हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय की गई। नए एसएसपी कुलदीप चहल के नेतृत्व में तीनों डिवीजन के एएसपी, एसडीपीओ और डीएसपी के सुपरविजन में सभी 16 थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, पीसीआर, ट्रैफिक, डॉग स्क्वॉयड, बम स्क्वॉयड सहित अतिरिक्त फोर्स की तैनाती होगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ धारा 188 सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तारी के सख्त आदेश है।  

यहां होगी विशेष चौकसी

शहर के कुछ विशेष जगह, व्यस्त मार्केट, गेड़ी रूट, पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस, एलांटे मॉल, अरोमा चौक, सुखना लेक, सेक्टर-17 प्लाजा, सेक्टर-26, सेक्टर-7, सेक्टर-9, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 और फेज-2 सहित सभी डिस्कोथेक, क्लब और होटल के समीप विशेष पुलिस चौकसी होगी। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग भी होगी जाएगी। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स सील, इंटर्नल नाकाबंदी हो 

वूमेन के लिए पिक एंड ड्राप सर्विस, सादी वर्दी में मुस्तैदी

शहर में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सादी वर्दी में मुस्तैदी के लिए महिला पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई है। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक महिलाओं को के लिए पीसीआर की पिक एंड ड्राप सर्विस भी होगी। इसमे महिलाकर्मियों की तैनाती होगी।

न्यू-ईयर सेलिब्रेशन में प्रशासन के निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरतने के आदेश है। क्लब, डिस्कोथेक और होटल नियमों के मुताबित ही खोलने और बंद करने के साथ कोविड-19 की पालना भी जरूरी है।   ---कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी।

144
14668 views