logo

मदरसा आलिया इस्लामिया रियाजुल उलूम दहलावाला में आबिद हुसैन के विदाई समारोह का किया गया आयोजन।

अफजलगढ़:-मदरसा आलिया इस्लामिया रियाजुल उलूम दहलावाला में जनाब आबिद हुसैन अपने पद से रिटायरमेंट हुए तो मदरसे के स्टाफ ने उनके रिटारमेंट पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें समस्त स्टाफ और गाँव के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये और आबिद हुसैन को शोल उढ़ाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस मौके पर मदरसे का समस्त स्टाफ और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

7
4008 views