मन्दसौर जिले में शीतलहर नुकसानी का सर्वे शुरू: डॉ.घनश्याम बटवाल
मन्दसौर-दिस-30-20
जिले में दो दिनों से चल रही शीतलहर और रबी फसलों पर पाला पड़ने से किसानों की नुकसानी का आकलन और सर्वे कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर शुरू हो गया।
◼️जिले के गरोठ एसडीएम रामप्रसाद वर्मा , सीतामऊ एसडीएम बिहारीसिंह , के साथ कृषि विभाग , उद्यानिकी विभाग , मल्हारगढ़ तहसीलदार , मन्दसौर नायब तहसीलदार , सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पटवारियों , राजस्व निरीक्षकों ने मिलकर नुकसानी सर्वे शुरू किया ।
अधिकारी , पटवारी के साथ मौके पर खेतों पर पहुंच रहे हैं । किसानों से चर्चा कर फसलों की हुई हानि का आकलन कर रहे हैं ।
◼️अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाबूलाल कोचले , संयुक्त संचालक कृषि अजीतसिंह राठौड़ के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर सर्वे शुरू किया है , जल्दी रिपोर्ट प्राप्त होगी । उसके अनुसार शासन के निर्देश अनुसार कार्यवाही होगी ।
मन्दसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ ने कृषि मंत्री से एवं जिला प्रशासन से फसलों पर पाला पड़ने से नुकसानी में किसानों को राहत देने का कहा है ।
◼️ किसान मोर्चा अध्यक्ष भगवानसिंह शक्तावत , ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह तोमर , मल्हारगढ़ - पिपलिया ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शर्मा , कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर , सहित अन्य किसान नेताओं ने शीघ्र सर्वे कर तत्काल राहत की मांग की है ।
उल्लेखनीय है कि मन्दसौर जिले में दो लाख दस हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में रबी फसल बुआई हुई है । पाला पड़ने,खड़ी फसलों पर बर्फ़ परत जम जाने ,नमी के साथ फसल आड़ी होजाने से चना ,गेंहू ,मसूर ,धनिया , मटर,अलसी आदि में नुकसान हुआ है ।
बुधवार को भी रात का तापमान कम रहा , हवाएं भी सर्द चल रही है ।
वास्तविक स्थिति प्रशासन के सर्वे में स्पष्ट होगी ।
कुछ स्थानों पर किसानों द्वारा अलाव लगाकर धुँवा किया जारहा है ताकि शीतलहर का प्रभाव कम हो , कुछ किसानों ने दवाओं का स्प्रे भी किया ।