अब 450 रुपए मिलेगा राशन कार्ड परिवार को सिलेंडर:बालोतरा में बिछेगी नई पानी की पाइप लाइन बाड़मेर
अब 450 रुपए मिलेगा राशन कार्ड परिवार को सिलेंडर:बालोतरा में बिछेगी नई पानी की पाइप लाइनबाड़मेरराजस्थान विधानसभा में आज बजट पास हो गया। इससे पहले शाम को सीएम भजनलाल शर्मा एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस का जवाब दिया। इस दौरान सीएम कई घोषणाएं की। बाड़मेर जिले राशन कार्ड से गेहूं लेने वाले परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। बालोतरा में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी।गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, चौहटन में नगर पालिका की थी घोषणाबाड़मेर राजस्थान सरकार ने बजट सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की है। इनमें गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, चौहटन विधानसभा क्षेत्र में चौहटन को नगर पालिका घोषित किया था।48 करोड़ की लागत से भारत-पाक सीमा चौकियों पर बनेगी सड़केंवित मंत्री दीया कुमारी ने बजट में बाड़मेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सड़कों से वंचित सीमा चौकियों को जोड़ने की घोषणा की है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 24 सैनिक चौकियों तक सैनिकों की सुविधा के लिए चरणबद्ध रूप से 48 करोड़ रुपए लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा। प्रथम चरण में इस वर्ष 9 सैनिक चौकियों तक सड़क का निर्माण होगा।सड़कों की घोषणा कीउप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बाड़मेर विधानसभा में 4 करोड़ की लागत से दो सड़कों की घोषणा की है। इसके अलावा मूले का तला में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की है। 10 करोड़ राशि की 8 सड़कें स्वीकृत की है। ट्यूबवैल बाड़मेर विधानसभा में स्वीकृत हुए है।